जशपुर :पत्थलगांव का बिजली वितरण विभाग बिजली बांटने में जितना सक्रिय है, उतना ही बिल की वसूली करने में भी लापरवाह है. इसका नतीजा ये है कि बकाया बिल बढ़कर 14 करोड़ 88 लाख 62 हजार 4 सौ 17 रुपए तक पहुंच गया है, जिसे वसूल करना बिजली विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है.
पत्थलगांव बिजली वितरण विभाग को वसूलने हैं 14 करोड़ के बिल आश्चर्य की बात ये है कि बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वालो में सिर्फ आम उपभोक्ता ही नहीं हैं, बल्कि शासकीय विभागों का भी करोड़ रुपए से भी अधिक का बिल बाकी है. ऐसे में बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग सख्ती बरतना वाला है.
ऐसा नहीं है कि विभाग वसूली के लिए शासकीय विभागों को नोटिस नहीं भेज जा रहा है. कई नोटिसों के बाद भी विभाग बिल भुगतान को लेकर लापरवाह हैं.
बिजली विभाग कराएगा FIR
बिजली विभाग ने उन बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिनका बिल 5 हजार से ज्यादा है. विभाग इन बकायेदारों को बिल भुगतान करने के लिए नोटिस भेज रहा है. इसके बाद बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा, जिन्हें पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है. विभाग की कार्रवाई यहीं नहीं खत्म होती, बल्कि भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ अब विभाग FIR दर्ज कराएगा और मामले को कोर्ट तक ले जाएगा.
इतना है बकाया
- शासकीय विभागों की अगर बात करें, तो सभी विभागों को मिलाकर एक करोड़ 75 लाख 8 हजार 7 सौ 77 रुपये बाकी है.
- शिक्षा विभाग के 46 लाख 97 हजार 45 रुपए.
- राजस्व विभाग के लगभग 10 लाख 77 हजार एक सौ 72 रुपए.
- टेलीफोन विभाग के 7 लाख 65 हजार 9 सौ 59 रुपए.
- नगर पंचायत में करीब 7 लाख रुपए.
- गैर शासकीय बिजली बिल की बात करें, तो 13 करोड़ 12 लाख 74 हजार 6 सौ 47 रुपए.