जशपुरःजिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक दंतैल हाथी ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.
जंगल में बकरी चराने गया था बुजुर्ग
मामला कुनकुरी वन परिक्षेत्र के नारायणपुर, रानीकोंबो जंगल का है. नारायणपुर के रानीकोंबो निवासी कल्याण टोप्पो रोजाना की तरह बकरी चराने गया था. बकरी चराते-चराते कल्याण आगे बढ़ गया. इसी दौरान अचानक से बुजुर्ग के सामने दंतैल हाथी आ गया. हाथी ने उसे उठाकर पटका और उसके सिर को कुचल दिया. हमले के समय कल्याण टोप्पो के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में मौजूद और ग्रामीण उसकी ओर दौड़े. लेकिन उनके पहुंचने तक कल्याण की मौत हो गई.
जशपुरः बकरी चराने गए बुजुर्ग को हाथी ने उतारा मौत के घाट
जिले में हाथियों का आतंक जारी है. जंगल में बकरी चराने गए एक बुजुर्ग को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया.
परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता राशि
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. विभाग ने कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि 25 हजार रुपये प्रदान किया. डीएफओ ने बताया कि हाथी जब दल में रहते हैं, तो उनका लोकेशन मिलता रहता है. जिससे समय रहते लोगों को अलर्ट कर दिया जाता है.
-बेहरामार के जंगल में हुई 'गणेश' हाथी की मौत, वन विभाग के अधिकारी ने की पुष्टि
51 दिनों में हाथियों के हमले में 6 की मौत
प्रदेश के घोर हाथी प्रभावित जिले में शामिल जशपुर में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है. 51 दिन में हाथियों ने जिले में 6 लोगों की जान ले ली है.