जशपुर:समुद्री चक्रवात यास का असर जिले में भी देखने को मिला. जशपुर में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बाजार से लेकर सड़क सुनसान पड़ी है. मौसम सुहाना हो गया है. गुरुवार के दिन भी सुबह से दोपहर तक बारिश होती रही. लॉकडाउन में मिली राहत के बाद भी लोग घरों में ही दुबके नजर आए.
समुद्री चक्रवात यास बुधवार को ओड़िशा और बंगाल की खाड़ी से टकराया था. इन दोनों ही राज्यों में तटीय इलाकों में समुद्री तूफान ने जमकर तबाही मचाई. चक्रवात का असर इन दोनों राज्यों के साथ बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के जशपुर जिले में भी देखने को मिला. वहीं मौसम विभाग ने यास के असर को देखते हुए जिले में 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया था.