जशपुर :हर किसी को कुछ न कुछ खाने का शौक होता है. कुछ लोग अपने फेवरेट डिश के इतने दिवाने होते हैं कि हर दिन वो अपने पसंद का ही खाते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर का एक शख्स महज पत्थर खाता है. पत्थर खाकर ही उसका पेट भी भरता है और पत्थर खाने के बाद ये शख्स लोगों की लाइलाज बीमारी का इलाज भी करता है. ये शख्स तकरीबन 12 वर्षों से पत्थर खा रहा है, लेकिन इसे कोई बीमारी नहीं है.
हम बात कर रहे हैं जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम छिपाताला के संतोष लकड़ा की. संतोष पत्थर खाता है और ईश्वरीय प्रार्थना कर लोगों की बीमारियां और दुख-दर्द क्षण भर में खत्म कर देता है.
कई लोगों की तकलीफें की दूर : दरअसल, संतोष ईसाई धर्म को मानता है. उसने अपने घर में पूजा के कमरे में प्रभु यीशु की कई प्रतिमाएं और फोटो लगा रखी हैं. इसी कमरे में बैठकर संतोष प्रार्थना के माध्यम से लोगों की तकलीफें भी दूर करता है. उसने अब तक शारीरिक एवं अन्य परेशानियों से परेशान सैकड़ों लोगो की तकलीफें दूर की हैं. संतोष प्रार्थना के दौरान घुटनों के बल बैठता है और दोनों घुटनों के नीचे खुरदुरे पत्थरों को रखकर ईश्वर की आराधना करता है. फिर लोगों के दुख-दर्द को अपने अन्दर ग्रहण करने का दावा भी करता है. इसके लिए संतोष पत्थरों के टुकड़ों को निगलकर पेट तक पहुंचाता है.