छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में तेज रफ्तार डंपर ने युवक युवती को रौंदा - dumper crushed bikers

Jashpur accident जशपुर में तेज रफ्तार डंपर का कहर देखने को मिला है. दो लोगों की मौत हो गई है. dumper crushed bikers

Jashpur accident
जशपुर डंपर ने कुचला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 5:22 PM IST

जशपुर: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक युवती को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. घटना जिले के कांसाबेल थाना के दोकडा चौकी क्षेत्र के फरसाबहार मार्ग की है.

डंपर के कुचलने से मौत: दर्दनाक सड़क हादसे की ये घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र के दोकड़ा फरसाबहार मार्ग में हुई है. युवक और युवकी बाइक में सवार थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर जिसका नंबर CG-13 AB 4875 सामने से तेज गति से आ रहा था. डंपर ने बाइक सवार दोनों को कुचलते हुए खेत में घुस गया. तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से युवक युवती की घटना स्थल पर मौत होगी. घटना इतनी दर्दनाक थी कि डंपर सवार मोटरसाइकिल सवार युवक युवती को घसीट कर खेत में ले गया. जिसे उनके शरीर के अंग भी अलग हो गए, वही घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

फरार ड्राइवर की तलाश में पुलिस: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में मृतक चालक सोनू पन्ना उम्र 24 ग्राम कुकुरभूका, गायत्री भगत उम्र 20 कुकुरभूका थाना बागबहार के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना मिलते ही दोकड़ा चौकी पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. फरार ड्राइवर की तलाश जारी है.

बलरामपुर तातापानी महोत्सव में दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट
कांकेर के पखांजूर में बीजेपी नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बेमेतरा के बांस फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक


Last Updated : Jan 8, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details