जशपुर: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक युवती को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. घटना जिले के कांसाबेल थाना के दोकडा चौकी क्षेत्र के फरसाबहार मार्ग की है.
डंपर के कुचलने से मौत: दर्दनाक सड़क हादसे की ये घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र के दोकड़ा फरसाबहार मार्ग में हुई है. युवक और युवकी बाइक में सवार थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर जिसका नंबर CG-13 AB 4875 सामने से तेज गति से आ रहा था. डंपर ने बाइक सवार दोनों को कुचलते हुए खेत में घुस गया. तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से युवक युवती की घटना स्थल पर मौत होगी. घटना इतनी दर्दनाक थी कि डंपर सवार मोटरसाइकिल सवार युवक युवती को घसीट कर खेत में ले गया. जिसे उनके शरीर के अंग भी अलग हो गए, वही घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.