छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब पीकर हंगामा करने वाली महिला को सहायक आयुक्त ने किया बर्खास्त - छात्राओं और महिला कर्मचारी का बयान दर्ज

जशपुर के कन्या छात्रावास में कम करने वाली महिला चपरासी पर शराब पीकर आएदिन हंगामा करने और अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप है. छात्राओं ने इसकी शिकायत सहायक आयुक्त से की थी. चपरासी को बर्खास्त कर दिया गया है.

Drunken female peon
शराबी महिला चपरासी

By

Published : Mar 11, 2020, 3:24 PM IST

जशपुर:जिले के गम्हरिया गांव के शासकीय प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास में महिला चपरासी ने नशे में जमकर बवाल मचाया है. बताया जा रहा है कि महिला चपरासी कन्या छात्रावास में ही रहती है और आए दिन शराब के नशे में धुत होकर छात्रावास में पढ़ाई करने वाली छात्राओं से अभद्र व्यवहार करती है. साथ ही छात्राओं को गालियां भी देती है. इस मामले में सहायक आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराबी महिला चपरासी को बर्खास्त कर दिया है.

शराबी महिला चपरासी

शराबी महिला चपरासी छात्राओं को करती थी परेशान

जानकारी के मुताबिक गम्हरिया के छात्रावास में एक महिला चपरासी के पद पर तैनात थी, जो डेली वेजेस पर यहां काम कर रही थी. महिला कर्मचारी के आदतन शराबी होने की वजह से यहां रह कर अध्ययन करने वाली छात्राएं लंबे समय से परेशान थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से महिला कर्मचारी ने शराब पीकर छात्रावास में हंगामा और छात्राओं से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया था. पीड़ित छात्राओं ने इसकी शिकायत सहायक आयुक्त एसके वाहने से की थी.

शराबी महिला चपरासी को किया गया बर्खास्त

छात्राओं की शिकायत पर सहायक आयुक्त ने जांच कर छात्राओं और महिला कर्मचारी का बयान दर्ज कराया. वहीं जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने के बाद सहायक आयुक्त ने शराबी चपरासी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. साथ ही उसके छात्रावास में फिर से बवाल मचाने की आशंका को देखते हुए छात्रावास से बाहर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details