जशपुर: जिले के पत्थलगांव थाने क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है. घटना से पूरे गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में मातम पसरा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जशपुर: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव - गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव
जिले के पत्थलगांव थाने क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है. घटना से पूरे गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में मातम पसरा है.
तालाब में नहाने गई थी बच्चियां
पूरा मामला जिले के पत्थलगांव जनपद के ग्राम दिवानपुर के मारातराई बस्ती का है, जहां मीना यादव नाम की युवती दो बेटियों के साथ तालाब में नहाने गई थी. इस दौरान गिली मिट्टी होने के कारण 11 वर्षीय हेमंती यादव का पैर फिसल गया और वो तालाब के गहरे पानी में डूबने लगी. बडी बहन को डूबने से बचाने की कोशिश में छोटी बहन भी पानी में चली गई.
गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव
अपनी दोनों बेटियों के डूबते देख उसकी मां मीना यादव ने आस-पास के लोगों को बुलाया लेकिन जब तक लोग बचाने को आ पाते तब तक दोनों डूब चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला.