जशपुर: रनपुर का स्वास्थ्य केंद्र अखाड़े में तब्दील हो गया, यहां डॉक्टर और नर्स के बीच अस्पताल की व्यवस्था को लेकर झगड़ा हुआ है, और दोनों के बीच झगड़े का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहे डॉक्टर और नर्स अस्पताल में खड़े मरीजों का इलाज करना छोड़ आपस में झगड़ने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने डॉक्टर और नर्स को स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया है.
दरअसल में पूरा मामला रनपुर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. झगड़े के इस वीडियो में डॉक्टर शिवनंदन दर्शन हाथ में बल्ला लिए हुए हैं और नर्स से विवाद कर रहे हैं. डॉ. शिवनंदन दर्शन शर्मा का आरोप है कि यहां के कुछ स्टाफ मरीजों के साथ अच्छा व्यहवार नहीं करते. तो उधर महिला कर्मी ने भी डॉक्टर पर कई आरोप लगाए हैं . जब डॉक्टर से पूछा गया कि वह हाथ में बल्ला क्यों लिए हुए है, तो उसने कहा कि वह क्रिकेट खेल रहा था. ऐसे में सवाल उठता है कि ड्यूटी के दौरान कोई डॉक्टर अस्पताल छोड़कर क्रिकेट कैसे खेल सकता है. अस्पताल मेंं शोर शराबे के बीच मरीजों को इलाज नहीं हो रहा था. मरीज बाहर खड़े होकर तमाशा देख रहे थे.