जशपुर:जशपुर जिले की बागबाहर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सास, ससुर, ननद, नंदोई और जेठानी शामिल है. जबकि आरोपी पति फरार है. सभी आरोपी रांची झारखंड के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई (Dowry harassment case in Jashpur accused arrested ) है.
ये है पूरा मामला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागबाहर थाना क्षेत्र के रहने वाली विवाहित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 24 अप्रैल 2019 को उसका सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार रांची के रहने वाले एक युवक के साथ विवाह हुआ था. उस दौरान पीड़ित महिला के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था. कुछ दिन तो ठीक चलता रहा. लेकिन कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने दहेज को लेकर दबाव डालना शुरू किया.