छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: खरीदी केंद्र में मंडी अध्यक्ष चोरी छुपे खपा रहा था धान, रंगे हाथों धरा गया

मनोरा चौकी क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र में कालाबाजारी की जा रही थी. जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत और पुलिस की टीम ने मामले का खुलासा किया है. धान खरीदी केंद्र में कालाबाजारी करते हुए मंडी अध्यक्ष को पकड़ा गया है. पिकअप से 50 बोरी धान जब्त की गई है.

disclosure-of-illegal-paddy-purchase-at-manora-paddy-procurement-center-in-jashpur
पिकअप में 50 बोरी अवैध धान

By

Published : Feb 12, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 10:36 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी बंद होते ही मंडियों में अवैध धान को खपाने का काला कारोबार शुरू हो गया है. मनोरा चौकी क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने धान खरीदी केंद्र में अवैध धान खपाते संदिग्ध पिकअप को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक पिकअप से 50 बोरी अवैध धान बरामद किया गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन की मदद से काले कारोबार का खुलासा किया. तहसीलदार ने 50 बोरी अवैध धान सहित पिकअप को जब्त कर लिया है.

धान खरीदी केंद्र में कालाबाजारी

धीमी गति से हो रहे धान उठाव से सूखने की कगार पर पहुंचा लाखों क्विंटल धान

पिकअप ड्राइवर प्रदीप टोप्पो ने पूछताछ में बताया कि जशपुर के सन्ना रोड निवासी प्रकाश मिश्रा का धान लोड है. इस धान को व्यवसायी ने साप्ताहिक बाजार से ग्रामीणों से खरीदा है. मनोरा मंडी के अध्यक्ष प्रदीप भगत ने व्यवसायी से धान को मंडी में मंगवाया था.

पिकअप से 50 बोरी धान जब्त

राजनांदगांव: धान प्रबंधकों ने भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

खुलेआम हो रही धान की काला बाजारी
रायमुनि भगत ने कहा कि मनोरा धान खरीदी केंद्र में अवैध रूप से रात में धान खपाया जा रहा था, लेकिन पुलिस की मदद से आरोपियों को धर दबोचा गया. रायमुनि भगत ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का धान नहीं खरीद रही, बल्कि बिचौलियों के समर्थन में उतर आई है. धान खरीदी केंद्रों में खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है.

पिकअप से 50 बोरी धान जब्त

मामले की न्यायिक जांच की मांग

रायमुनि भगत ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास किसानों से धान खरीदने के समय बारदाना नहीं था, लेकिन बिचौलियों को बाजार में फ्री में सरकारी बारदाने उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कृपाशंकर भगत ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में राजनीतिक संरक्षण में खेल चल रहा है. मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.

पिकअप में 50 बोरी अवैध धान

वाहन धान सहित धान जप्त
मनोरा तहसीलदार सहदर पैंकरा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सूचना मिली है. मनोरा धान खरीदी केंद्र में अवैध धान को रात में खपाने का प्रयास किया जा रहा था. धान और पिकअप को जब्त कर लिया गया है. धान और पिकअप जशपुर के व्यवसायी प्रकाश मिश्रा की है. 50 बोरी अवैध धान बरामद किया गया है. फिलहाल मनोरा चौकी को सौंप दिया गया है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details