जशपुर: जिला मुख्यालय से लगे ग्राम डोड़काचौरा के एक 70 वर्षीय ढाबा संचालक दशरथ जायसवाल ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की मांग की है. ढाबा संचालक ने तहसीलदार कमलेश मिरी पर दुर्व्यवहार और ढाबा बंद कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. हालांकि मामले में कलेक्टर निलेश कुमार महादवे क्षीरसागर ने आश्वासन देते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
आरोप है कि, 13 जनवरी की रात तहसीलदार अपने दो साथियों के साथ ढाबे पर आया था. ढाबे में सभी ने खाने की मांग की, लेकिन ढाबे में भीड़ होने के कारण दशरथ जायसवाल ने उन्हें थोड़ा इंतजार करने को कहा. इससे नाराज तहसीलदार भड़क गया और ढाबा बंद करवा देने की धमकी देने लगा.