जशपुर : शहर के बीचों बीच हाट बाजार के साथ वर्षों से लगने वाले मछली और मटन मार्केट को हटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. नागरिक अधिकार मंच ने मार्केट को शहर के अंदर से हटाने की मांग को लेकर बाजार बंद करने का फैसला लिया, जिसे लेकर मटन मार्केट के व्यापारी और नागरिकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद नगर पालिका अधिकारी ने 45 दिन के अंदर बाजार को शहर से दूर हटाकर दूसरी जगह स्थापित करने की बात कही, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.
बता दें कि शहर के बीच साप्ताहिक सब्जी बाजार और गौशाला के पास संचालित हो रहे मटन बाजार को लेकर लंबे समय से विरोध चला आ रहा है. इसे हटाकर शहर से बाहर स्थानांतरित किए जाने की मांग करते हुए शहरवासियों ने आला प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ज्ञापन सौंपा था, लेकिन लम्बे समय तक मांग पूरी नहीं होने पर लोगों ने बाजार बंद कराने का फैसला लिया.