छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: सीएम भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर में आई अचानक खराबी, रायपुर से बुलाना पड़ा दूसरा हेलीकॉप्टर - सीएम का हेलीकाप्टर खराब

सीएम भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी आ गई. सीएम भूपेश दो दिवसीय प्रवास पर जशपुर आए हुए थे. हेलीकॉप्टर में खराबी के बाद सीएम दूसरे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए.

Bhupesh Baghels charter helicopter
भूपेश बघेल का चार्टर हेलीकॉप्टर

By

Published : Dec 5, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 10:39 AM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के सरकारी हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी आ गई है. जिसके चलते सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया. सीएम दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जशपुर आए थे. शनिवार को उन्हें बिलासपुर के लिए लौटना था. लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान नहीं भर सका. सीएम भूपेश बघेल को दूसरे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना होना पड़ा.

सीएम भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर खराब

रायपुर से आया दूसरा हेलीकॉप्टर

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री को शनिवार शाम 4 बजे जशपुर के पुलिस लाईन हेलीपैड से उड़ान भर कर बिलासपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन उससे पहले ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का पायलटों को पता चला, जिसके बाद आनन-फानन में रायपुर से छत्तीसगढ़ शासन के दूसरे हेलीकॉप्टर को जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी पर बुलाया गया. जहां से मुख्यमंत्री बिलासपुर के लिए रवाना हुए.

सीएम भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर

पढ़ें: कांकेर: पखांजूर दौरे पर सीएम के संसदीय सलाहकार, परलकोट क्षेत्र के विकास को लेकर ग्रामीणों से की चर्चा

जशपुर को विकास कार्यों की सौगात
जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में गड़बड़ी की सूचना पर कई सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि सीएम बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जशपुर आये थे. इस दौरान उन्होंने जिले को करीब 800 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details