जशपुर:जशपुर जिले के सन्ना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 ग्रामीणों की मौत हो (Lightning in Sanna of Jashpur district ) गई. जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना में लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए. घालयों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
तीन लोगों की मौके पर मौत:बताया जा रहा है कि सन्ना में साप्ताहिक बाजार में बुधवार की दोपहर दो से तीन बजे के आसपास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, दर्जन भर लोगों घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव के बाद आंधी-तूफान और तेज बारिश शुरू हो गई. बिजली चमकने लगी. इस दौरान बिजली गिरने से 2 पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ गए. जिन्हें बिजली का झटका लगा है. स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गया है.
घायलों का इलाज जारी:इस विषय में तहसीलदार सुनील गुप्ता ने 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतकों में संजू राम (11 वर्ष), भीखनाथ (23 वर्ष), विजय मिंज (56 वर्ष) की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायलों में सैनाथ (28 वर्ष), नीलेश्वर यादव (15 वर्ष) हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, अन्य लोगों को मामूली झटके लगे हैं, जिनका प्राथमिक उपचार सन्ना अस्पताल में किया जा रहा है.