छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर - Lightning havoc in Jashpur

जशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो (Lightning in Sanna of Jashpur district ) गई, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

lightning in jashpur
जशपुर में आकाशीय बिजली

By

Published : Jun 29, 2022, 5:07 PM IST

जशपुर:जशपुर जिले के सन्ना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 ग्रामीणों की मौत हो (Lightning in Sanna of Jashpur district ) गई. जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना में लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए. घालयों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

तीन लोगों की मौके पर मौत:बताया जा रहा है कि सन्ना में साप्ताहिक बाजार में बुधवार की दोपहर दो से तीन बजे के आसपास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, दर्जन भर लोगों घायल हो गए है. जानकारी के मुताबिक दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव के बाद आंधी-तूफान और तेज बारिश शुरू हो गई. बिजली चमकने लगी. इस दौरान बिजली गिरने से 2 पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ गए. जिन्हें बिजली का झटका लगा है. स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गया है.

जशपुर में आकाशीय बिजली का कहर

घायलों का इलाज जारी:इस विषय में तहसीलदार सुनील गुप्ता ने 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतकों में संजू राम (11 वर्ष), भीखनाथ (23 वर्ष), विजय मिंज (56 वर्ष) की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायलों में सैनाथ (28 वर्ष), नीलेश्वर यादव (15 वर्ष) हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, अन्य लोगों को मामूली झटके लगे हैं, जिनका प्राथमिक उपचार सन्ना अस्पताल में किया जा रहा है.

सूचना पाकर रवाना हुई रेस्क्यू टीम:कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बताया कि "घटना की सूचना पाते ही तत्काल रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया. मौके पर तहसीलदार पंहुच चुके थे. घायलों का इलाज स्थनीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बता दें कि 29 मई को भी बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गांव में बजारडांड के पास आकाशीय बिजली गिरी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई".

यह भी पढ़ें:सरगुजा क्यों है आकाशीय बिजली का गढ़, गाज पीड़ितों का गोबर से इलाज कितना सही ?

आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय:आकाशीय बिजली सेबचाव के उपाय के लिये जानकार बताते हैं कि " बिजली जहां पर गिरने की आशंका है. तो वहां पेड़ के नीचे नहीं जाना चाहिए. ऐसे स्थान से सुरक्षित स्थान में तुरंत चले जाना चाहिये अगर ऐसे स्थान पर हम फंस गये नहीं जा पा रहे हैं तो खुले स्थान में चले जाएं जहां पेड़ न हो या अन्य चीजें भी ना हों और वहां पर हमें जमीन में उकडू होकर बैठ जाना चाहिए. उकडू मतलब शौच की मुद्रा में बैठकर दोनों हाथों से पैर को पकड़ लेना. इसके बाद हमे सिर को नीचे कर लेना चाहिये. इससे अगर कहीं आस पास में बिजली गिरती भी है तो उसका असर हम पर कम होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details