जशपुर : कुनकुरी थाना क्षेत्र के गांव लोधमा में एक महिला शिक्षिका का शव मिला है. शव वाली जगह से कुछ ही दूरी पर महिला की कार मिली है. सलिया टोली गांव के पास से यह कार बरामद की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरु की है.
पुलिस के मुताबिक '' लोधमा के पास नदी किनारे एक महिला की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त शिक्षिका के रूप में हुई. मृतिका की पहचान शिक्षिका शीलवंती हंसरा के रूप में हुई है.''
कहां की है शिक्षिका :शिक्षिका तपकरा की रहने वाली है और फरसाबहार के शासकीय स्कूल में शिक्षिका है. 3 दिन पहले शीलवंती घर से जशपुर परीक्षा की कॉपी जांच करवाने के नाम पर निकली थी. इसके बाद सलिया टोली के करीब उसकी कार लावारिस हालत में मिली.इसके थोड़े ही देर बाद शिक्षिका का शव लोधमा के पास नदी किनारे मिला. कुनकुरी पुलिस को कार में शिक्षिका का सामान मिला है. जिसमें परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका ,ATM कार्ड,और कुछ फोटो हैं.