जशपुर: पत्थलगांव में एक युवक की खण्डर में लाश मिली है. लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों को मामले की जानकारी लगते ही उन्होंने पत्थलगांव पुलिस को जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बिलाईटांगर मोहल्ले की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अजय गोस्वामी मजदूरी का काम करता था, जिसकी बीती रात पत्नी के साथ विवाद हो गया. विवाद के वह घर से बाहर निकल गया, जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे. इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली की. एक खंडहर मकान में नग्न अवस्था में लाश पड़ी है.