छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डैम में डूबे छात्र का 72 घंटे बाद भी नहीं चला पता, SDRF की टीम कर रही शव की तलाश - jashpur update news

कुनकुरी के बेलसोंगा बांध में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. 72 घंटे बाद भी छात्र का शव नहीं मिला है. बेलसोंगा बांध में 4 नवंबर को छात्र चिराग चौहान अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान अचानक वो पानी की गहराई में गुम हो गया.

dead-body-of-a-student-immersed-in-belsonga-dam-was-not-found-even-after-72-hours-in-jashpur
SDRF की टीम कर रही शव की तलाश

By

Published : Nov 7, 2020, 12:56 AM IST

जशपुर: कुनकुरी के बेलसोंगा बांध में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. 72 घंटे बाद भी युवक का शव नहीं मिला है. अंबिकापुर से आई गोताखोरों की स्पेशल टीम लगातार शव की तलाश कर रही है. लेकिन टीम को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. डैम में चिराग नाम के छात्र की डूबने से मौत हुई है.

गोताखोरों की स्पेशल टीम लगातार शव की तलाश कर रही

दअरसल, कुनकुरी थाना क्षेत्र के चराईखारा गांव के बेलसोंगा बांध में 4 नवंबर को छात्र चिराग चौहान अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान अचानक वो पानी की गहराई में गुम हो गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने चिराग को ढूढ़ने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. फिर अंबिकापुर से गोताखोरों की टीम एसडीआरएफ के साथ पहुंची.

SDRF की टीम कर रही शव की तलाश

जशपुर: बिजली विभाग ने ग्रामीणों को थमाया 5 हजार से 45 हजार तक का बिल

गोताखोरों को हो रही परेशानी

अम्बिकापुर से एसडीआरएफ की विशेष टीम को बुलाया गया था जो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर शव को खोजने में लगी है. लेकिन 72 घंटे बीतने के बाद भी शव का पता नहीं चल पाया है. पानी ज्यादा है और गहराई में पानी काफी ठंडा भी है. साथ ही पानी का रंग साफ नहीं होने से ज्यादा दूर तक गोताखोर देख नहीं पा रहे हैं. इस मामले में संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि चिराग के शव को ढूंढने के लिए बाहर से और बेहतर गोताखोरों को बुलाने पर प्रशासन से बात चल रही है.

मामले पर प्रशासन की नजर

तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि कलेक्टर महादेव कावरे और एसडीएम रवि राही लगातार छात्र चिराग के बारे में जानकारी ले रहे हैं. ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. गोताखोरों के दो सिलेंडर इस रेस्क्यू में खत्म हो गए हैं. चार सिलेंडर बचे हैं, ओर लागातार तलाश जारी है इस दौरान पुलिस प्रशासन और डॉक्टर की टीम भी मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details