छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: खेत में मिला 6 माह के नवजात का शव - गोढ़ीकला गांव के खेत पर

पत्थलगांव थाना क्षेत्र में 5 से 6 माह के नवजात का शव खेत में मिला है. नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Dead body of a 6-month-old newborn found in the field in jashpur
खेत में मिला 6 माह के नवजात का शव

By

Published : Dec 29, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 7:44 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गोढ़ीकला गांव के खेत पर 5-6 महीने के नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी लगते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले से संबंधित मर्ग कायम कर जांच में जुटी है. ये पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है.

खेत में मिला 6 माह के नवजात का शव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोढ़ीकला गांव के सरपंच से सूचना मिली कि नमकीन फैक्टरी के सामने खेत की मेड़ पर एक 5 से 6 महीने के नवजात शिशु शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पत्थलगांव भेजा गया. जहां पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

अवैध संबंध को छुपाने के लिए किया गया नापाक हरकत
पत्थलगांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि अवैध संबंध को छिपाने के उद्देश्य से नवजात शिशु को खेत मे फेंक दिया गया होगा. मामले में हर पहलू की जांच की जाएगी, आसपास में पूछताछ भी की जा रही है. शिशु का यह शव कहां से आया और इसके पीछे किसका हाथ है. उन्होंने बताया कि इसके पीछे जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 29, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details