छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर CRPF के जवानों ने किया रक्तदान

जशपुर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर CRPF के जवानों के साथ नगरवासियों ने रक्तदान किया.

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर CRPF के जवानों ने किया रक्तदान

By

Published : Oct 31, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 11:50 PM IST

जशपुर: देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आम लोगों के साथ समाजसेवी संगठनों, CRPF और पुलिस के जवानों ने रक्तदान किया.

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर CRPF के जवानों ने किया रक्तदान

शहर के देव शरण सिंह देव जिला अस्पताल में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तादान किया. इस रक्तदान शिविर में महाविद्याल के छात्र, युवा संगठन, आम नागरिक, CRPF के जवानों सहित डॉक्टर्स और पत्रकरों ने भी रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर प्रभारी डॉक्टर आरएस पैकरा ने बताया कि 'जशपुर के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि किसी हादसे के शिकार लोगों के लिए ब्लड इकट्ठा किया गया है.

बड़ी संख्या में लोगों ने किया रक्तदान
जिले में रक्त की बड़ी समस्या रहती है और ब्लड बैंक की स्थापना के बाद मरीजों को इससे काफी लाभ हो रहा है. इसे देखते हुए अधिक से अधिक मात्रा में मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर विविध आयोजन, शिविर लगाये जाते हैं, जिससे हजारों की संख्या में मरीजों को लाभ हो रहा है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details