छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : कंटेंमेंट जोन में कांग्रेस पदाधिकारी ने की पूजा, भाजपा ने की कार्यक्रम की आलोचना - जशपुर भूमि पूजन कार्यक्रम

जशपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर राजीव भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों की भीड़ मौजूद रही, जबकि जिले को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

Crowds of people gathered in Jashpur Containment Zone on Rajiv Gandhi death anniversary
कंटेंनमेंट जोन में नियम की धज्जियां

By

Published : Aug 21, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 12:27 PM IST

जशपुर : जिला मुख्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कंटेन्मेंट जोन की बंदिशों की जमकर धज्जियां उड़ाई. जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के शिलान्यास के दौरान भीड़ मौजूद रही, जबकि जशपुर जिला मुख्यालय में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता देख पूरे शहर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. दुकानें बंद हैं और लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती पर लोगों की भीड़ उमड़ी. संसदीय सचिव ने इसे कार्यकर्ताओं का उत्साह बताया है.

कंटेंनमेंट जोन में नियम की धज्जियां

संजय टॉकीज की खाली जमीन पर राजीव भवन के निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम रखा गया था, जहां इस प्रस्तावित स्थल पर शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. इसमे कांग्रेस के जशपुर विधायक विनय भगत, जिला अध्यक्ष सागर यादव सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कंटेन्मेंट जोन सहित कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के नियमों का उलंघन किया. सोशल डिस्टेंस को भूल छोटे से पंडाल में 100 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ लग गई.

कंटेन्मेंट जोन में पूजा पाठ

पढ़ें :छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पानी की खेती ने बदल दी लोगों की जिंदगी

कुछ कार्यकर्ता उत्साह में आ जाते हैं

कंटेन्मेंट जोन जशपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि, 'इसके लिए आवश्यक प्रशासकीय अनुमति ले ली गई है और सोशल डिस्टेंस सहित सभी मापदंड का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ता उत्साह से आ जाते हैं, जिन्हें हटा तो नहीं सकते, लेकिन हम कोविड-19 से बचाव के नियमों का प्रॉपर पालन कर रहे हैं. बीजेपी ने इस कार्यक्रम की आलोचना भी की है'.

कंटेन्मेंट जोन में पूजा पाठ

संक्रमितों की संख्या 25 से अधिक

जिला मुख्यालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 से अधिक हो चुकी है, तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी महादेव कांवरे ने सात दिनों के लिए शहर को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है. इस अवधि में सरकारी कार्यालय और अति आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाजार में ताला लगा हुआ है. सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लोगों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी देते हुए नगर पालिका ने मुनादी करवाई है. तीजा, गणेश चतुर्थी का त्योहार भी कोरोना के प्रभाव से फीका नजर आ रहा है. ऐसे नाजुक वक्त में शहर के मध्य में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन करने के इस तरीके को लेकर सोशल मीडिया में कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details