जशपुर: शहर में रविवार को 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के लोगों को टीकाकरण की शुरुआत की गई. पहले ही दिन युवा वर्ग में गजब का उत्साह देखने को मिला. संपूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद शहरवासी टीकाकरण केंद्र का गेट खुलने से पहले ही पहुंच गए थे. हालांकि युवाओं के उत्साह की वजह से अधिकारी और पुलिसकर्मियों को केंद्र में जुटी भीड़ पर नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. टीकाकरण के लिए जिले में 8 केंद्र बनाए गए हैं. जहां वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया है.
18 से 44 वर्ष के कुल 1134 लोगों को लगा टीका
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के कुल 1134 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. जिनमें से अंत्योदय के 73, बीपीएल के 347 और एपीएल के 714 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.