जशपुर:शहर में करोड़ों रुपए का बिजली बिल बकाया है, जिसे बिजली विभाग को वसूल करना है. इसके लिए बिजली विभाग अभियान चला रहा है, जिसमें उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटी जा रही है. विभाग की कार्रवाई से शहर के बकायादारों में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग ने 3 दिन में साढ़े 6 लाख रुपए की वसूली की है.
जशपुर : करोड़ों का बिजली बिल बकाया, कार्रवाई से मचा हड़कंप - जशपुर में बिजली कटौती
शहर में करोड़ों रुपए का बिजली बिल बकाया है, जिसे वसूलने के लिए बिजली विभाग अभियान चला रहा है.
इस संबंध में जूनियर इंजीनियर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, 'इस अभियान के तहत बकायादार उपभोक्ताओं को बिजली बिल की राशि अदा करने का मौका दिया जाता है. बिल की राशि जमा न करने पर कनेक्शन काट दिया जाता है. शहर के 150 उपभोक्ताओं का लाइन काटा जा चुका है.' उन्होंने बताया कि, 'शहर की सीमा के अंदर ही बकाया बिजली की राशि ढाई करोड़ रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है. वित्त वर्ष के आखिर तक राजस्व वसूल करना है.
वहीं सरकारी कार्यालयों का सवा करोड़ रुपये का बिल बकाया है. निजी उपभोक्ताओं का बिल भी सवा से डेढ़ करोड़ का बिल बकाया है.' उन्होंने बताया कि, 'उपभोक्ताओं को बिजली का बिल समय पर पटाने पर उन्हें 50 प्रतिशत की छूट मिलती है. वहीं एक्सट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ता है.