जशपुर : छतीसगढ़ के पांच जिलों में आतंक फैला चुके अपराधी प्रभाकर यादव और उसके बेटे संदीप यादव को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले 2 साल से लगभग कई मामलों में ये आरोपी फरार थे. आरोपियों पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, जैसे कई मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं आरोपी प्रभाकर यादव की पत्नी पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है.
5 जिलों से जिलाबदर अपराधी पिता-पुत्र गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के 5 जिलों से आरोपी को जिलाबदर किया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान जशपुर जिले की बगीचा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रभाकर यादव अपने घर झगरपुर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी के घर की घेराबंदी की. पुलिस ने लगातार आरोपी को घर से बाहर निकलकर सरेंडर करने को कहा गया लेकिन आरोपी ने एक नहीं सुनी और शातिराना तरीके से भागने का प्रयास करने लगा. आरोपी प्रभाकर हाथ में डंडा लेकर छत पर चढ़ गया और डंडा लेकर पुलिस को डराने लगा. फिर छत से कूद कर जंगल की तरफ भाग गया. यहां आरोपी प्रभाकर ने लाठी डंडे और पत्थरों से पुलिस पार्टी पर हमला किया. इतने में पुलिस की दोनों टीमों ने खूंखार बदमाश प्रभाकर यादव को धरदबोचा. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके बेटे संदीप यादव के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि वह सरगुजा सीमा पर किसी गांव में है. इसके बाद पुलिस की टीम ने पूरी रात खोजबीन की और भोर में दूसरे आरोपी बेटे संदीप यादव को सरगुजा धौरपुर के चितरपुर से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के खिलाफ बगीचा थाने में लूट, मारपीट, पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट और हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा समेत एसडीओपी पद्मश्री तंवर पर फायरिंग किए जाने का मामला भी दर्ज है. वहीं आरोपी पर बेटे को थाने से भगाने का मामला भी है. वहीं कई प्रकरण में आरोपी प्रभाकर यादव को गिरफ्तार करने के लिए बगीचा पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पिछले 2 साल से आरोपी फरार चल रहा था.