जशपुर:छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई. दो बच्चों की हालत गंभीर बताया जा रहा है. जिन्हें रांची रेफर किया गया है. हादसा सलियाटोली में हुआ. तेज रफ्तार हाइवा ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही सौरभ अग्रवाल की मौत हो गई. पत्नी की हालत गंभीर होने पर रांची रेफर किया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. (Tragic accident in Jashpur)
जशपुर सड़क हादसे में दंपती की मौत: बताया जा रहा है कि कुनकुरी के कपड़ा व्यवसायी सौरभ अग्रवाल शनिवार को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ढाबे पर खाना खाकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सलियाटोली के पास तेज रफ्तार हाइवा ने कार को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के इंजन का हिस्सा ड्राइवर सीट तक जा घुसा. जिसमें फंसकर सौरभ की मौत हो गई. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से पत्नी और बच्चों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया और रांची भेजा गया. इस दौरान रास्ते में ही पत्नी की भी मौत हो गई.