जशपुरः रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जशपुर जिले की तीन विधानसभा की मतगणना जिला मुख्यालय में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. बता दें कि सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी.
8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना रेंडम आधार पर वीवीपैट के माध्यम से होगी. मतदानकर्मियों एवं राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं उनके एजेंटो को मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जा रहा है.
इतने राउंड में होगी गिनती
काउंटिंग की निगरानी के लिए प्रत्येक टेबल पर माईक्रो आर्ब्जवर भी तैनात किए गए हैं. जशपुर विधानसभा क्षेत्र के 309 मतदान केन्द्रों की गिनती 23 राउंड में पूरी होगी जबकि कुनकुरी एवं पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 20-20 राउंड में पूरी होगी.
सुरक्षा के है पुख्ता इंतज़ामात
मतगणना केंद्र के आस-पास सुरक्षा के लिए 400 जवान तैनात किए गए हैं. मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.