छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुनकुरी नगर पंचायत चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर विवाद, वोटों की गिनती में गड़बड़ी का आरोप - Kunkuri nagar panchayat

जशपुर के कुनकुरी नगर पंचायत में उपाध्यक्ष पद का चुनाव विवादों में आ गया है. बीजेपी ने रिटर्निंग ऑफिसर पर राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया है.

disturbances in vice-presidential election in Kunkuri
कुनकुरी नगर पंचायत चुनाव में विवाद

By

Published : Jan 17, 2020, 12:33 PM IST

जशपुरः कुनकुरी नगर पंचायत में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव को लेकर विवाद शुरू हो गया. भाजपा की ओर से प्रत्याशी रहे अमन शर्मा ने आरोप लगाया है कि रिजेक्ट किए जाने वाले एक वोट को कांग्रेस के पक्ष में किया गया है.

कुनकुरी नगर पंचायत चुनाव में विवाद

अमन ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है और उपाध्यक्ष के परिणाम पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है. वहीं मामले में कलेक्टर ने पार्षद अमन शर्मा को हाई कोर्ट में अपील करने की सलाह दी है.

उपाध्यक्ष पद पर विवाद
जिले में 1 नगर पालिका सहित 4 नगर पंचायतों में चुनाव हुए थे. 5 और 6 जनवरी को सभी निकायों में अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रकिया हुई थी. इसमें नगर पंचायत कुनकुरी में अध्यक्ष पद पर अंजेम और उपाध्यक्ष पद पर जगदीश आपट ने जीत हासिल कर कांग्रेस का परचम लहराया था, लेकिन अब उपाध्यक्ष पद को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

रिटर्निंग ऑफिसर पर राजनीतिक दबाव का आरोप
भाजपा के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी और पार्षद अमन शर्मा ने कलेक्टर को की गई शिकायत में लिखा है कि, '6 जनवरी को नगर पंचायत कुनकुरी में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मतों की गिनती के दौरान एक वोट पर दो प्रत्याशियों के सामने बने हुए बॉक्स पर मार्क बनाया गया था. प्रार्थी के मुताबिक इस वोट में उनके नाम के सामने के बॉक्स में आधा लकीर और कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश आपट के नाम के सामने पूरा क्रॉस का चिन्ह बनाया गया था'. मतों की गिनती के दौरान जब वोट के वैध या अवैध होने की पुष्टि की जा रही थी, तब राजनीतिक दबाव में आकर रिटर्निंग अधिकारी ने इस अवैध वोट की गिनती कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करते हुए उसकी जीत घोषित कर दी. मामले में पार्षद अमन शर्मा ने परिणाम को रद्द कर,नए सिरे से निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details