जशपुर:स्कूल खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण के बच्चों तक पहुंचने का खतरा बढ़ गया है. जिले के कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ाने वाली दो शिक्षिका कोरोना संक्रमण की शिकार हुई हैं. संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले के हड़कंप मच गया है. बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है.
प्राथमिक और मिडिल स्कूल की पढ़ाई अब भी ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास के भरोसे संचालित हो रही है. स्कूलों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. शासकीय हाई स्कूल नारायणपुर में पदस्थ दो शिक्षिकाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों का ही एंटीजन टेस्ट किया गया था. दोनों शिक्षिका स्कूल में लगातार अपनी सेवा दे रहीं थीं. शिक्षिकाओं के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिला कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.