जशपुरः जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना का ग्राफ शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद भी यहां कोविड-19 केसों पर लगाम नहीं लग रहा है. बीते 24 घंटे में 268 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही 2 लोगों की जिले में मौत हुई है. पूरे जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1600 से ज्यादा हो गई है.
लगातार बढ़ रहा कोरोना केसों का ग्राफ
जिले में बढ़ते कोरोना के बेतरतीब आंकड़ों ने लोगों को डरा कर रख दिया है. इन आंकड़ों ने जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. 11 अप्रैल से किए गए लॉकडाउन के बावजूद जिले में लगातार ढाई सौ से अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि 268 नए मामलों की पहचान की गई है. इसके साथ ही जिले में कुल 1666 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
72 मरीजों की हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में बनाये गए कोविड अस्पताल में 72 गंभीर मरीजों को रखा गया है. इसके साथ ही 127 मरीजों को लाइवलीहुड कॉलेज में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. इसके अलावा अन्य सभी मरीज अभी होम आइसोलेशन में रखा गया है.