छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब कैंप लगाकर की जाएगी कोरोना की जांच, कलेक्टर ने दिए आदेश - कलेक्टर महादेव कावरे

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में कैंप लगाकर कोरोना की जांच करने का निर्देश दिया है. इसके लिए शहर के दो सरकारी भवनों को चुना गया है.

Corona test will be done by setting up camp
कोविड केयर सेंटर जशपुर

By

Published : Sep 29, 2020, 6:40 PM IST

जशपुर: शहर में कोरोना वायरस से संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कैंप लगा कर कोरोना की जांच करने का आदेश जारी किया है. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में कैंप लगाकर कोरोना जांच करने के निर्देश दिया है. जिससे जांच में तेजी आ सके. कलेक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की भी अपील की है.

कैंप में होगी कोरोना की जांच

जशपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने 7 दिन का लॉकडाउन भी लगाया था. लेकिन इसके बावजूद भी रोजाना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. कलेक्टर महादेव कांवरे ने कोरोना जांच के लिए नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका भवन और अन्य भवन का चिन्हांकन करके, लोगों का कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया है. ताकि जिला अस्पताल के अलावा अन्य जगहों पर भी कोरोना जांच का फायदा लोगों को मिल सके.

रायपुर: 1 हफ्ते के सख्त लॉकडाउन के बाद खुले बाजार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

दो सामुदायिक भवनों में होगी जांच

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कलेक्टर महादेव कावरे के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग शहर के कम्यूनिटी हाॅल और भागलपुर मोहल्ले के सामुदायिक भवन में आगामी 1 अक्टूबर से कोरोना जांच शुरू करने जा रहा है. इनमें वशिष्ठ कम्यूनिटी हाॅल में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और भागलपुर सामुदायिक भवन में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक कोरोना की जांच की जाएगी.

जिले 224 एक्टिव केस

बता दें कि मंगलवार को जशपुर जिले से 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. जिनमें लोदाम से 8, जशपुर शहर से 5, कांसाबेल से 3 और कुनकुरी पत्थलगांव से 22 मरीजों की पहचान की गई है. जिले में करीब 224 कोरोना के एक्टिव केस हैं. साथ ही 4 लगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details