जशपुर: शहर में कोरोना वायरस से संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कैंप लगा कर कोरोना की जांच करने का आदेश जारी किया है. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में कैंप लगाकर कोरोना जांच करने के निर्देश दिया है. जिससे जांच में तेजी आ सके. कलेक्टर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की भी अपील की है.
जशपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने 7 दिन का लॉकडाउन भी लगाया था. लेकिन इसके बावजूद भी रोजाना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. कलेक्टर महादेव कांवरे ने कोरोना जांच के लिए नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका भवन और अन्य भवन का चिन्हांकन करके, लोगों का कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया है. ताकि जिला अस्पताल के अलावा अन्य जगहों पर भी कोरोना जांच का फायदा लोगों को मिल सके.
रायपुर: 1 हफ्ते के सख्त लॉकडाउन के बाद खुले बाजार, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां