जशपुर:जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अंतर राज्य सीमा पर कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. झारखंड और ओडिशा की सीमा से आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच हो रहा है. साथ ही पुलिस प्रशासन आने-जाने वाले लोगों के ई-पास और वाहनों की सघन जांच कर रहा है. उनके नाम, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारियां भी नोट किए जा रहे हैं.
जिला प्रशासन कर रहा निगरानी
जशपुर जिले से झारखंड और ओडिशा राज्य की सीमा लगी हुई है. इन दोनों राज्यों की आवाजाही पर नजर बनाए रखने के लिए जशपुर केलो धाम और फरसाबहार केलावा खेरा में कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. लोदाम स्थित बैरियर में झारखंड और लवकेला से ओडिशा की ओर आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. जिले में संक्रमण के आंकड़े को बढ़ता देख कलेक्टर महादेव कावरे ने अंतर राज्य बैरियर में जांच के आदेश दिए हैं. दूसरे राज्य से आने वाले मुसाफिरों के लिए तीन दिन के अंदर की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है. वहीं यात्रियों को 3 दिन से पुरानी रिपोर्ट होने पर कोरोना जांच के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
SPECIAL: छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में फैलने लगा कोरोना, ETV भारत पर देखिए हाल