छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के तुमला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा कोरोना संदिग्ध - Corona

जशपुर के तुमला थाने में कोरोना संदिग्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गया था. जिसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को लगते ही थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुराने लेनदेन के विवाद को लेकर हुई मारपीट का मामले में एक कोरोना संक्रमित रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आया हुआ था. जिससे थाने के सभी पुलिसकर्मियों में भय देखा जा रहा है.

Corona suspect arrived in police station to file a report
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा कोरोना संदिग्ध

By

Published : Apr 16, 2021, 11:51 PM IST

जशपुरःजिले के तुमला थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुराने लेनदेन के विवाद को लेकर हुई मारपीट का मामला दर्ज कराने एक व्यक्ति थाने आया हुआ था. पीड़ित सरपंच ने रिपोर्ट लिखवाने के दौरान खुद को कोरोना संक्रमित होने की बात बताई. जैसे ही पुलिसकर्मियों को संक्रमित होने की जानकारी मिली वे हैरान हो गए. इसके बाद थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों में भय हो गया है.

दो पक्षों में पुराने लेन-देन को लेकर हुई थी मारपीट

तुमला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित फरसाबहार ब्लाक का रहने वाला है. वह ग्राम पंचायत गंझियाडीह के सरपंच जय कृष्ण साय है. उसकी लड़ाई उसी गांव के रहवासी बिहारी के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. दोनों के बीच पुराने लेन-देन को लेकर गुरुवार को मारपीट हो गई. आसपास में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत कराया. मामला शांत होने पर घटना की शिकायत दर्ज कराने दोनों ही पक्ष तुमला थाना पहुंच गए. जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित था.

क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं जाने पर 4 लोगों के खिलाफ FIR

सरपंच ने गंध और स्वाद नहीं आने की दी जानकारी

शिकायत लिखने के दौरान सरपंच ने कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं है. उसे दो तीन दिनों से ना तो खाने का स्वाद पता चल पा रहा है, और ना ही सुगंध महसूस कर रहा है. सरपंच के इतना बोलते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई. एएसआई मनोज साहू ने बताया कि शारीरिक दूरी और मास्क का उपयोग करते हुए सरपंच से पूछताछ की गई. शिकायत की कार्रवाई पूरी करवाने के बाद एमएलसी और कोरोना जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा गया. इस दौरान सरपंच, अस्पताल से भी भाग गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सरपंच को एमएलसी और कोरोना जांच के लिए दोबारा अस्पताल ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details