जशपुरःजिले के तुमला थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुराने लेनदेन के विवाद को लेकर हुई मारपीट का मामला दर्ज कराने एक व्यक्ति थाने आया हुआ था. पीड़ित सरपंच ने रिपोर्ट लिखवाने के दौरान खुद को कोरोना संक्रमित होने की बात बताई. जैसे ही पुलिसकर्मियों को संक्रमित होने की जानकारी मिली वे हैरान हो गए. इसके बाद थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों में भय हो गया है.
दो पक्षों में पुराने लेन-देन को लेकर हुई थी मारपीट
तुमला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित फरसाबहार ब्लाक का रहने वाला है. वह ग्राम पंचायत गंझियाडीह के सरपंच जय कृष्ण साय है. उसकी लड़ाई उसी गांव के रहवासी बिहारी के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. दोनों के बीच पुराने लेन-देन को लेकर गुरुवार को मारपीट हो गई. आसपास में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत कराया. मामला शांत होने पर घटना की शिकायत दर्ज कराने दोनों ही पक्ष तुमला थाना पहुंच गए. जिसमें एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित था.