जशपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर फिर से एक बार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. नगर पंचायत बगीचा में कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिकल कॉलेज ले जाती 108 एम्बुलेंस को नगर पंचायत के वार्ड में ले जाकर खड़ा कर दिया, जिसके बाद एम्बुलेंस से निकल कर कोरोना मरीज मोहल्ले में घूमते नजर आए. मोहल्ले के लोगों को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने हंगामा किया तब जाकर एंम्बुलेंस लेकर 108 के कर्मचारी वहां गए. जिसके बाद कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरी कॉलोनी को सैनिटाइज किया गया.
कॉलोनी में दिखे कोरोना मरीज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप
जशपुर के ग्राम बगीचा के वार्ड क्रमांक 12 में 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों का भी मकान है. जिले में कल देर रात निकले चार कोरोना पॉजीटिव मरीजों को लेकर 108 एंम्बुलेंस के कर्मचारी अम्बिकापुर और रायपुर रवाना हुए थे, लेकिन किसी काम से वो अपने मकान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एम्बुलेंस को लेकर पहुंचे. लगभग आधे घंटे तक एंम्बुलेंस खड़ी रही. इस दौरान एंम्बुलेंस में गर्मी लगने के कारण कोरोना पॉजीटिव मरीज एंम्बुलेंस से बाहर निकलकर मोहल्ले में घूमने लगा.
वहीं मामले में मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इससे संक्रमण फैल सकता है.वहीं 108 के कर्मचारियों का कहना है कि उनका मकान मोहल्ले में ही है. वे सिर्फ शिफ्ट चेंज करने गए थे और गाड़ी घुमाकर वापस आ गये थे. मामले के संबंध में नगर पंचायत बगीचा के सीएमओ प्रवीण उपाध्याय का कहना है कि मोहल्ले से सूचना मिली थी की 108 वाहन मोहल्ले में आया था, लेकिन मौके पर पहुंचा तो वहां वाहन मौजूद नहीं था. मोहल्लेवासियों की मांग की वजह से कॉलोनी को सैनिटाइज करवाया जा रहा है.