छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: अब जिले में ही होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, तैयार हो रहा कोविड-19 अस्पताल

जशपुर जिले के हॉस्पिटल में अब कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा सकेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जिले में कोविड-19 अस्पताल तैयार करा रहा है.

jashpur covid 19 hospital
कोविड-19 अस्पताल जशपुर

By

Published : Jun 7, 2020, 6:46 PM IST

जशपुर: कोरोना संक्रमितों का इलाज अब जशपुर में किया जा सकेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, जिसके लिए जिले में कोविड-19 अस्पताल तैयार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही जशपुर में कोविड- 19 अस्पताल तैयार हो जायेगा. जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जएगा. इससे जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

जिले में कोविड-19 अस्पताल

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल तैयार किया जा रहा है, जहां कोरोना संक्रमितों को इलाज करना संभव हो पायेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के जो साधारण केस होंगे उन्हें जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. कोरोना वायरस से गंभीर मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 अस्पताल पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है, जिसमें सिर्फ ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना बाकी है, जो की आगामी 7 से 10 दिनों में स्थापित हो जाएगा. इसके बाद कोरोना के मरीजों का इलाज करना संभव हो सकेगा.

पढ़ें :भारत में कोरोना : मरीजों का रिकवरी रेट 48.37 फीसदी, मृत्यु दर 2.81%

जिले में इलाज की व्यवस्था

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए शासन स्तर से इलाज का एक चार्ट निर्धारित किया गया है. इसी आधार पर इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से ऑनलाइन सलाह लेकर इलाज की व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस वजह से मेडिकल कॉलेजों के कोरोना वॉर्ड में बिस्तरों की किल्लत होने लगी है. इसे देखते हुए जिले में ही मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details