छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मरीज को नहीं मिले 4 कंधे, 3 कंधों पर निकली अंतिम यात्रा - कोरोना मरीज की शव यात्रा

जशपुर के फरसाबहार में एक 60 साल की वृद्ध महिला की मौत हो गई. जिसे कंधा देने के लिए चार लोग तक नहीं मिले. जिसके बाद तीन लोगों ने वृद्ध महिला को कंधा दिया.

three people shouldered corona infected patient
तीन लोगों ने दिया कंधा

By

Published : May 11, 2021, 9:27 PM IST

Updated : May 11, 2021, 9:32 PM IST

जशपुर: पूरे विश्व में तबाही मचाने वाला कोरोना अब रिश्तों की डोर को भी कमजोर करने लगा है. जिले के तुमला क्षेत्र में 60 साल की वृद्धा की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद कंधा देने वालों की कमी हो गई. जिसके बाद तीन लोगों ने बुजुर्ग को कंधा दिया और उसका अंतिम संस्कार किया गया.

3 दिन पहले आई थी पॉजिटिव रिपोर्ट

फरसाबहार थाना क्षेत्र के तुमला गांव में सोमवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आई एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतिका 3 दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था. स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर इलाज भी चल रहा था. परिजनों के मुताबिक बीती रात अचानक वृद्धा की तबीयत बिगड़ी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद परिजनों ने फरसाबहार के SDM चेतन साहू को मोबाइल पर सूचना दी. जिसपर निजी वाहन की व्यवस्था कर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल लाने की तैयारी के दौरान ही वृद्धा की मौत हो गई.

सावधान ! बिना लक्षण के भी जानलेवा है कोरोना, कर्नाटक में 5 दिन में 790 की मौत

तीन लोगों ने दिया कंधा

वृद्धा की मौत के बाद परिजनों के सामने अंतिम संस्कार की समस्या खड़ी हो गई. ग्राम पंचायत ने पीपी किट और लकड़ी सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कर दी. लेकिन चार कांधे की व्यवस्था परिजन नहीं कर पाए. मृतिका के दो बेटे के अलावा एक दामाद भी हैं. लेकिन एक बेटा रोजगार की तलाश में गांव से बाहर गया हुआ है. ऐसे में एक बेटे और दामाद ने एक पड़ोसी के सहयोग से तीन कांधे के सहारे ही गांव के मुक्तिधाम में वृद्धा का अंतिम संस्कार किया. तीन कांधे के सहारे गांव में निकली वृद्ध की अंतिम यात्रा का दृश्य देखकर ग्रामीण भी सहमे हुए नजर आए.

Last Updated : May 11, 2021, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details