छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान की तैयारी, घर-घर जाएगी जांच टीम - जशपुर कलेक्टर

जशपुर में कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान की शुरुआत करने की तैयारी में है. इसके तहत घर-घर जाकर लोगों की कोरोना जांच होगी और इलाज किया जाएगा.

Corona Intensive Community Survey Campaign will be starts in Jashpur
तेज होगी कोरोना जांच

By

Published : Oct 2, 2020, 8:03 PM IST

जशपुर:जिले में कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत घर-घर जाकर कोविड -19 के संक्रमण को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर कोरोना की जांच की जाएगी. उसके बाद कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा.जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है.

तेज होगी कोरोना जांच

पढ़ें- जशपुर: वृद्धजन दिवस के अवसर पर विधायक ने किया बुजुर्गों का सम्मान

घर-घर जा कर कोरोना के संक्रमित मरीजों की पहचान किये जाने से जिले में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ने की संभावना है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुधार ने बताया कि कोविड-19 सघन सामुदायिक सर्वे अभियान में क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, पंचायत एवं नगरीय विकास विभाग के मैदानी अमले के द्वारा जिले के समस्त परिवारों का सघन सामुदायिक सर्वे किया जाएगा.

प्रशिक्षण का किया जाएगा आयोजन

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के रूप में दिनांक 2 से 3 अक्टूबर तक कोविड-19 सघन सामुदायिक सर्वे अभियान हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. अभियान हेतु विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण राज्य स्तर के माध्यम से प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण में सर्वे अभियान का उद्देश्य कार्यविधि डाटा फलो एवं प्रपत्र की जानकारी विस्तार से प्रदान की जाएगी.

अभियान के द्वितीय चरण के तहत 4 अक्टूबर को कोविड-19 सघन सामुदायिक सर्वे अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता के लिए कोटवार और अन्य मैदानी अमले को विशेष निर्देश दिए गए हैं.

5 से 11 अक्टूबर तक गठित दल द्वारा लोगों के घर-घर जाकर कोविड-19 के संक्रमण के संबंध मे जानकारी इक्टठा की जाएगी. लक्षण वाले व्यक्ति के सैंपल जांच हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details