जशपुर:जिले में कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत घर-घर जाकर कोविड -19 के संक्रमण को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर कोरोना की जांच की जाएगी. उसके बाद कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा.जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- जशपुर: वृद्धजन दिवस के अवसर पर विधायक ने किया बुजुर्गों का सम्मान
घर-घर जा कर कोरोना के संक्रमित मरीजों की पहचान किये जाने से जिले में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ने की संभावना है, इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुधार ने बताया कि कोविड-19 सघन सामुदायिक सर्वे अभियान में क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, पंचायत एवं नगरीय विकास विभाग के मैदानी अमले के द्वारा जिले के समस्त परिवारों का सघन सामुदायिक सर्वे किया जाएगा.