छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में कोरोना: बुधवार को मिले 460 संक्रमित और 3 की हुई मौत - जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ आरएस पैकरा

जशपुर में कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में बुधवार को 460 नए संक्रमित मिले. जिले में एक दिन में मिलने वाला यह सबसे अधिक आंकड़ा है. साथ ही 3 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई. नए मरीजों के साथ ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7,629 पहुंच गई है. वर्तमान समय में 2300 से अधिक एक्टिव केस हैं.

Corona Test in Jashpur
जशपुर में कोरोना टेस्ट

By

Published : Apr 15, 2021, 2:06 PM IST

जशपुर:जिले में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई. बुधवार को जिले में 460 नए संक्रमित मिले. जिले में एक दिन में मिलने वाली यह सबसे अधिक संख्या है. वहीं संक्रमण की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई. नए संक्रमितों के साथ ही एक्टिव केस की संख्या 2300 से अधिक हो गई है. बढ़ते मामलों ने जशपुर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

अब तक 57 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आरएस पैकरा ने बताया कि बुधवार को जिले में 460 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में 2,347 एक्टिव मामले हो चुके हैं. 3 लोगों की मौत भी हुई है. जिले में अब तक कुल 57 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

राजनांदगांव: शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस तो कचरा गाड़ी में ले गए मुक्तिधाम


गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ी

डॉ. आरएस पैकरा ने कहा कि कोविड केयर सेंटर सहित जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया है. इसके साथ ही जिले के अन्य ब्लॉकों में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी लोगों को रखा गया है. बचे हुए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते इस संक्रमण में ज्यादातर मरीज गंभीर स्थिति के सामने आ रहे हैं. उन्हें जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. 45 साल से अधिक उम्र के कोरोना से संक्रमित लोगों को कलेक्टर के निर्देश के बाद कोविड केयर सेंटर में रखने की व्यवस्था की जा रही है.

रायपुर में ट्रक बने शव वाहन, मुक्तिधामों तक लाई जा रही हैं लाशें


5,242 मरीज ठीक भी हुए

जिले में अब तक कुल 7,629 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं 5,242 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. 2,347 एक्टिव संक्रमितों का इलाज चल रहा है. 57 लोगों की मौत भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details