छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में लॉकडाउन के बावजूद कम नहीं हो रहे कोरोना के केस, अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त - Jashpur news

जशपुर जिले में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है. हालांकि लॉकडाउन के बावजूद जिले में कोरोना के केस कम नहीं हो रहे हैं. लेकिन बीते 3 से 4 दिनों में कोविड टेस्ट कम होने के कारण मरीजों की संख्या में कम देखने को मिली है.

Corona cases in Jashpur
जशपुर में कोरोना के केस

By

Published : May 23, 2021, 5:22 PM IST

Updated : May 23, 2021, 5:41 PM IST

जशपुर: जिले में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में में कमी नहीं आ रही है. हालांकि बीते 3 से 4 दिनों में कोविड टेस्ट कम होने के कारण मरीजों की संख्या में कम देखने को मिल रही है. जिले में अब तक 23,478 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 176 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. फिलहाल जिले में 3,328 एक्टिव केस हैं. जिला प्रशासन ने मरीजों की संख्या को देखते हुए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

जशपुर में लॉकडाउन के बावजूद कम नहीं हो रहे कोरोना के केस

लॉकडाउन के पहले हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो-

तारीख टेस्ट नए केस मौत
13 अप्रैल 1515 295 3
14 अप्रैल 1353 460 3
15 अप्रैल 1633 284 3
16 अप्रैल 1606 280 2
17 अप्रैल 919 178 3
18 अप्रैल 954 219 1
19 अप्रैल 1241 408 7
20 अप्रैल 1517 390 3
21 अप्रैल 1212 315 5
22 अप्रैल 1634 496 1
23 अप्रैल 1536 388 4

लॉकडाउन की शुरुआत में 13 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल के बीच 15 हजार 120 लोगों का कोरोना टेस्ट किए गए. जिनमें 3 हजार 713 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं 35 लोगों की मौत हुई.

10 मई से लेकर 21 मई तक के आंकड़ों पर एक नजर-

तारीख कोरोना टेस्ट नए केस मौत
10 मई 2003 606 3
11 मई 1760 461 2
12 मई 2038 549 5
13 मई 1592 391 5
14 मई 1280 333 9
15 मई 1574 349 4
16 मई 932 229 1
17 मई 1337 398 3
18 मई 1332 322 2
19 मई 1220 306 0
20 मई 1347 222 4
21 मई 1384 267 0


आंकड़ों के मुताबिक जिले में 10 मई से लेकर 21 मई तक कुल 17 हजार 799 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिनमें 4433 लोग संक्रमित मिले. वहीं 38 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

जिले में 242834 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

जिले की कुल जनसंख्या 8 लाख 51 हजार 669 है. जिनमें से जिले में 242834 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.

  • आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या- 49014
  • ट्रू नाट टेस्ट की संख्या- 17396
  • रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या- 176424

अब तक मिले 23173 संक्रमित

जिनमें से 23173 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 19337 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही जिले में 3660 एक्टिव केस है.

जिले में कुल 1270 बेड की व्यवस्था

जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जशपुर जिला अस्पताल में 75 बिस्तर का कोविड वार्ड तैयार किया है. दोड़काचोरा में 200 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा जिले के 6 विकासखंडों में 60 से लेकर 200 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर हैं. इसमें से सभी स्थानों पर ऑक्सीजन और दवाई उपलब्ध है. जिले में कुल 1270 बेड की व्यवस्था है.जिनमें से 464 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है. 806 बिस्तर खाली है. अन्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं.

जशपुर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

जशपुर में जारी लॉकडाउन को 31 माई की रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर महादेव कावरे ने लॉकडाउन का आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान विशेष छूट दी गई है. सप्ताह के अलग-अलग दिन अलग अलग कैटगरी की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

नियम तोड़ने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई

लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले के यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टाफ और अन्य जरूरी सामान लाने ले जाने वालों को छूट दी गई.

Last Updated : May 23, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details