जशपुर:जशपुर के संकल्प शिक्षण संस्थान में कोरोना बम फूटा है. यहां 6 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संकल्प शिक्षण संस्थान के छात्रावास में रहते थे.
स्वास्थ्य अधिकारी ने कही ये बात:जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो ने बताया कि "शुक्रवार को जारी मीडिया बुलेटिन में जिले में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. यहां अब तक कुल 32 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा गए हैं. जिनमें 31830 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जबकि अब तक जिले में 216 लोगों की मौत कोविड से हो चुकी है. "
डॉ रंजीत टोप्पो ने बताया कि "शुक्रवार को संकल्प शिक्षण के छात्रावास में रहने वाले छात्रों की कोरोना जांच हुई. जिसमें 5 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं आज 1 और छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित छात्र को छात्रावास के अलग कमरे में रखा गया है. इसके साथ ही दवाइयां भी छात्रों को उपलब्ध करा दी गई है."
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona छत्तीसगढ़ में 518 नए कोरोना मरीज, 3 लोगों ने तोड़ा दम
संक्रमित छात्र को किया गया आइसोलेट:संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि " संकल्प शिक्षण संस्थान के छात्रावास में 100 बच्चे हैं, जिनमें से कल और आज मिलाकर 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव आये हैं. सभी संक्रमित छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है". एक बार लगातार प्रदेश में फिर कोरोना के केसों मे उछाल दर्ज किया जा रहा है. जो काफी चिंता का विषय है.