जशपुर:कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में छत्तीसगढ़ के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेसियों ने दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों का फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे - Sloganeering by effigy burning
छत्तीसगढ़ के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अजीत जोगी का कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए हैं.
![कांग्रेसियों ने दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों का फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4452191-thumbnail-3x2-putla.jpg)
दरअसल, मंतूराम पवार के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, अजीत जोगी और अमित जोगी पर चुनाव को प्रभावित किये जाने के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जशपुर सहित बगीचा, पत्थलगांव, कुनकुरी, कांसाबेल, में रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन किया.
रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन
बता दें कि अंतागढ़ से कांग्रेस के प्रत्यासी रहे मंतूराम पवार ने चुनाव के दौरान नाम वापसी की घटना पर चौंकाने वाला खुलासा किया था, जिसमें खरीद फरोख्त के आरोप रमन सिंह, अजीत जोगी और अमित जोगी पर लगाते हुए कार्रवाई का मांग किया था. वही नान घोटाले मामले में भी रमन सिंह का नाम सामने आने पर कांग्रेसियों ने कार्रवाई की मांग किए हैं.