छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा, जादू टोना के शक में हुई थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - वृंदा

Jashpur Crime News छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले कुनकुरी में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या हुई थी.इस हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है.पुलिस ने हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ये हत्या जादू टोने के शक में की गई थी.Congress worker murdered in Kunkuri

Jashpur Crime News
जादू टोना के शक में हुई थी हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2023, 8:08 PM IST

कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा

जशपुर :कुनकुरी में कांग्रेस वर्कर की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.तीनों आरोपी एक ही परिवार के हैं.आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है.आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो पिछले पांच साल से मृतक के साथ रंजिश रखते थे.15 नवंबर की रात जब उन्हें मौका मिला तो सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.इसमें पहले माता पिता ने मृतक पर डंडे से वार किया.इसके बाद अधमरा होने पर बेटे ने टांगी मारकर हत्या कर दी.

क्यों की गई थी हत्या ? : मृतक वृंदा बैगा गांव में ही झाड़फूंक का काम करता था. इसी दौरान हर्राडांड निवासी मनोज कुमार और उसका बेटा किरणजीत ने भी वृंदाराम से झाड़ फूंक करवाया था.लेकिन किसी वजह से वृंदा और मनोज के बीच विवाद हो गया.इसके बाद मनोज और उसका परिवार अक्सर बीमार रहने लगा.बीमारी के कारण घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ी.परिवार ये सोचने लगा कि वृंदा ने ही जादू टोना किया है.क्योंकि कई बार वृंदा ने मनोज को कहा था कि वो सभी को पांग देगा.बस इसी बात को लेकर मनोज और उसका परिवार मौके की तलाश में थे.

कैसे की हत्या ? :15 नवम्बर की रात करीब 9 बजे आरोपियों के हाथ वृंदा लग गया. इसी दौरान को मनोज और उसकी पत्नी ने मिलकर वृंदा पर डंडे से वार किया. हमले के बाद वृंदा लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गया.दोनों ने सोचा कि वृंदा मर गया. इसके बाद मनोज घर आया और अपने बेटे किरणजीत को घटना के बारे में बताया.लेकिन किरणजीत ने घर से टांगी उठाया और वापस वृंदा के पास आया.उसने देखा कि वृंदा जिंदा है. इसलिए किरणजीत ने वृंदा पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

भिलाई में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, खुर्सीपार थाने के सामने परिजनों का प्रदर्शन
जांजगीर चांपा में बीजेपी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
Jaspur Crime News नाबालिग बच्ची के दुष्कर्मी को मिली कठोर सजा, अपहरण के बाद किया था कुकर्म

पुलिस जांच में पकड़ाएं आरोपी :16 नवंबर को पुलिस को हत्या की सूचना मिली.मृतक के बेटे संजय ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया.इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की.जांच में पता चला कि हर्राडांड गांव के मनोज की वृंदा के साथ पुरानी दुश्मनी थी.जिसके बाद पुलिस ने मनोज और उसके बेटे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की.जिसमें दोनों ने हत्या की बात कबूल ली.इस केस में बाद में पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया.तीनों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड में जेल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details