जशपुर :कुनकुरी में कांग्रेस वर्कर की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.तीनों आरोपी एक ही परिवार के हैं.आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है.आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वो पिछले पांच साल से मृतक के साथ रंजिश रखते थे.15 नवंबर की रात जब उन्हें मौका मिला तो सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.इसमें पहले माता पिता ने मृतक पर डंडे से वार किया.इसके बाद अधमरा होने पर बेटे ने टांगी मारकर हत्या कर दी.
क्यों की गई थी हत्या ? : मृतक वृंदा बैगा गांव में ही झाड़फूंक का काम करता था. इसी दौरान हर्राडांड निवासी मनोज कुमार और उसका बेटा किरणजीत ने भी वृंदाराम से झाड़ फूंक करवाया था.लेकिन किसी वजह से वृंदा और मनोज के बीच विवाद हो गया.इसके बाद मनोज और उसका परिवार अक्सर बीमार रहने लगा.बीमारी के कारण घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ी.परिवार ये सोचने लगा कि वृंदा ने ही जादू टोना किया है.क्योंकि कई बार वृंदा ने मनोज को कहा था कि वो सभी को पांग देगा.बस इसी बात को लेकर मनोज और उसका परिवार मौके की तलाश में थे.