जशपुर :छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से पहले कुनकुरी विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या से माहौल गर्मा गया है.बताया जा रहा है कि मृतक वृंदाराम कांग्रेस कार्यकर्ता था.बुधवार शाम वो घर से खाना खाकर चुनाव प्रचार के लिए निकला था.लेकिन इस हत्या के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ता इसे राजनैतिक हत्या बता रहे हैं.
क्यों की गई हत्या ? :कांग्रेस कार्यकर्ता बालमुकुंद शक जाहिर करते हुए इसे राजनीतिक मामला बता रहे हैं. बालमुकुंद की माने तो 15 नवम्बर की रात कुरकुंगा गांव में आप पार्टी के प्रत्याशी लियोस मिंज के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी.जिसकी रिपोर्ट थाने में हुई. उसी रात कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या हो जाने से शक और गहरा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक वृंदा गांव का बैगा था. पूजा पाठ भी करता था.इसलिए संभव है कि किसी ने जादू टोने के संदेह में हत्या कर दी हो.
वहीं कुनकुरी विधायक कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज ने कहा कि कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता थे और उनकी हत्या होना दुखद है.बीजेपी के लोगों ने माहौल खराब करके रखा है. वृंदा राम को पहले भी धमकियां मिल चुकी थी कि चुनाव के दौरान कुछ न कुछ घटना हो सकती है.
कुनकुरी में मतदान से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक षड़यंत्र - Jashpur Crime news
Congress Supporter Murdered in Kunkuri जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा में कांग्रेसी कार्यकर्ता की हत्या का मामले सामने आया है. घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडांड जखाटोली बस्ती की है. जहां सुबह ग्रामीणों ने कांग्रेस कार्यकर्ता का शव सड़क पर पड़ा देखा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 16, 2023, 5:01 PM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 7:30 PM IST
''इसमें जरूर राजनीतिक षड्यंत्र है. इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए.बीजेपी के प्रत्याशी विष्णुदेव साय सहित पार्टी के लोग माहौल खराब करने में लगे हैं.''- यूडी मिंज, प्रत्याशी कांग्रेस
वहीं इस मामले में कुनकुरी के बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय ने कहा कि हत्या जैसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे. पुलिस घटना की जांच पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से करे. जिससे आरोपी बच न पाएं.
हत्या की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार :घटना को लेकर कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि ग्राम हर्रादंड में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है.शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं.प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है.मामले में मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया गया है, पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है.