जशपुर: जिले में कांग्रेस ने अपने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है. कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कांग्रेस के लिए ही यह घोषणा विवादों में घिर आई है. इस सूची में एक हिस्ट्रीशीटर को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है, जिसे लेकर जिलेभर में कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस को गुंडों की पार्टी बताया है.
हिस्ट्रीशीटर को बनाया पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का मीडिया प्रभारी
दरअसल, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने एक दिन पहले अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की थी, लेकिन नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कार्यकारिणी सूची विवादों में घिर गई. कार्यकारिणी में मीडिया प्रभारी का पद अजय जायसवाल नाम के एक सख्स को बनाया गया है, जिसके ऊपर छेड़छाड़, लूट, मारपीट जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है और फिलहाल, वो लूट के मामले में अभी भी जेल में बंद है.