जशपुर : राज्य शासन की ओर से व्यापारिक प्रतिष्ठानों को शनिवार को दुकान खोलने की छूट मिली गई है, लेकिन जशपुर में व्यापारी संघ और स्थानीय लोगों की ओर से शहर में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन रखने का फैसला लिया है.
जशपुर में शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने पहले सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया था. इस आदेश को स्थगित करते हुए शासन ने शनिवार को व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन शहर में व्यापारियों और लोगों ने शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन रखा गया था.
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या के बाद जिला ग्रीन जोन से रेड जोन में शामिल हो गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर के व्यापारियों और जनता ने शनिवार को खुद से पूर्ण लॉकडाउन रखा. जिससे पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं रविवार को भी शहर में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
जागरूक नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाई
शहर के व्यवसायी शिवनारायण सोनी ने बताया कि प्रशासन ने शासन के निर्णय और निर्देश के मुताबिक अपना दायित्व पूरा किया है, लेकिन जागरूक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कोराना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापारी संघ ने सप्ताह में दो दिन बाजार को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है, ताकि लोगों की भीड़ को रोका जा सके और यह संदेश दिया जा सके कि जिले में अब भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है. व्यापारी गोपाल सोनी ने बताया कि जिला ग्रीन जोन से रेड जोन में शामिल हो गया है, इससे खतरा और भी बढ़ गया है. बाजार के कारण भीड़ बढ़ती है, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. बता दें जिले में एक सप्ताह के भीतर कोरोना से संक्रमित 16 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.