छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Complaint Filed Against Vishnudev Sai कुनकुरी विधानसभा में हाईवोल्टेज ड्रामा, बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय के खिलाफ शिकायत दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का है मामला - यूडी मिंज

Complaint Filed Against Vishnudev Sai कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में सियासी संघर्ष तेज होने के बाद मंगलवार को पूर्व सांसद और बीजेपी के कुनकुरी विधानसभा के प्रत्याशी विष्णुदेव साय पर भी एफआईआर दर्ज हुई है.इससे पहले बीजेपी की महिला कार्यकर्ता से अभद्रता करने पर यूडी मिंज के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी.CG Election 2023

Complaint Filed Against Vishnudev Sai
कुनकुरी विधानसभा में हाईवोल्टेज ड्रामा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 9:16 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय के खिलाफ शिकायत दर्ज

जशपुर : जैसे-जैसे दूसरे चरण के मतदान की तारीख करीब आ रही है.वैसे-वैसे प्रत्याशियों के बीच सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. जशपुर की कुनकुरी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई थी.वहीं अब बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय के खिलाफ भी थाने में शिकायत दर्ज हुई है.

क्या है पूरा मामला ? :इस मामले को लेकर कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने जानकारी दी है.सुनील सिंह के मुताबिक रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट पर ये शिकायत दर्ज हुई.जिसमें बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव और अन्य लोगों ने विधि विरुद्ध ढंग से थाने के सामने इकट्ठा होकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया . जिस पर सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.


क्यों हुए थे थाने के सामने जमा ? : आपको बता दें कि कुनकुरी की बीजेपी कार्यकर्ता मंजू भगत का महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने की बात को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज से विवाद हुआ था.जिसमें यूडी मिंज ने वीडियो बनाने को लेकर मंजू भगत का मोबाइल छीनने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसे लेकर बीजेपी के प्रत्याशी विष्णुदेव साय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कुनकुरी थाने के सामने धरना देकर घंटों तक बैठे रहे.

यूडी मिंज के खिलाफ कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज,महिला से अभद्रता करने का है मामला
सीएम भूपेश बघेल का बड़ा चुनावी दांव, कोरिया और जशपुर को संभाग बनाने का किया वादा
CG election 2023 छत्तीसगढ़ में आधी आबादी पर टिकी चुनावी राजनीति, महिला वंदन योजना के जवाब में गृह लक्ष्मी योजना

विष्णुदेव साय ने दिया था धरना :इस दौरान सड़क मार्ग भी बाधित रहा.जिससे कई लोग परेशान हुए.आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बिना परमिशन के धरना देना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के दायरे में आता है. लिहाजा पुलिस ने पूर्व सांसद और कुनकुरी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी विष्णु देव साय सहित उनके समर्थकों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. बहरहाल पुलिस ने इस कार्रवाई से संदेश दिया है कि चुनाव के समय सभी प्रत्याशी और राजनैतिक दल शांति व्यवस्था बनाए रखें. साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बिल्कुल ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details