जशपुर :कम बारिश से हरी सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे हरी सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं. मंडियों में सब्जियां दोगुने दामों में बढ़ रही हैं, इसके पीछे सब्जी विक्रेताओं ने कम बारिश को वजह बताया है.
मानसून की बेरुखी ने धान की फसल को नुकसान तो पहुंचाया ही साथ ही साथ हरी सब्जियों पर भी अपना असर डाला है. टमाटर, प्याज, भिंडी से लेकर हरी सब्जियां दोगुने दाम में बिक रही हैं. ऐसे में आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होती जा रही हैं. खरीदारों की माने तो पहले जितने रुपए में झोला भरकर सब्जी की खरीददारी हो जाया करती थी, उतने रुपए में अब एक समय की सब्जी भी नहीं मिल पाती'.