छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : कम बारिश से बढ़ी महंगाई, आम आदमी की थाली से गायब हो रही हरी सब्जी - सब्जी बाजार

सब्जियों के बढ़ते दामों से आम जनता काफी परेशान है. वहीं बढ़ती महंगाई कारण दुकानदार राज्य में हो रही कम बारिश को बता रहे हैं.

कम बारिश से बढ़ी महंगाई

By

Published : Sep 3, 2019, 11:25 AM IST

जशपुर :कम बारिश से हरी सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे हरी सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं. मंडियों में सब्जियां दोगुने दामों में बढ़ रही हैं, इसके पीछे सब्जी विक्रेताओं ने कम बारिश को वजह बताया है.

कम बारिश से बढ़ी महंगाई परेशान आम लोग

मानसून की बेरुखी ने धान की फसल को नुकसान तो पहुंचाया ही साथ ही साथ हरी सब्जियों पर भी अपना असर डाला है. टमाटर, प्याज, भिंडी से लेकर हरी सब्जियां दोगुने दाम में बिक रही हैं. ऐसे में आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होती जा रही हैं. खरीदारों की माने तो पहले जितने रुपए में झोला भरकर सब्जी की खरीददारी हो जाया करती थी, उतने रुपए में अब एक समय की सब्जी भी नहीं मिल पाती'.

पढ़ें - रोजी पर मंदी की मार, मूर्तिकार कर रहे रोजगार बदलने पर विचार

वहीं सब्जी विक्रेता भी सब्जियों की बढ़ी कीमतों से काफी परेशान हैं, उनकी लागत में तो इजाफा हुआ है, लेकिन फायदा जस का तस ही है. सब्जी विक्रेता बढ़ी कीमतों के पीछे कम बारिश होना बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details