छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मजदूर और असहाय लोगों के लिए राहत शिविर की स्थापना: कलेक्टर

जशपुर में फंसे मजदूरों और असहाय लोगों की मदद के लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अधिकारियों और नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली.

Collector will set up relief camp for laborers and helpless people in Jashpur
राहत शिविर की स्थापना

By

Published : Mar 31, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 8:45 PM IST

जशपुर: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अधिकारियों और नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली. इस बैठक में कलेक्टर ने अन्य राज्यों से यहां आने वाले मजदूर और असहाय लोगों के लिए मदद शिविर लगाने और सहायता पहुंचाने पर विचार किया.

कलेक्टर ने बताया कि 'जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है और लॉकडाउन सफल रहा है, लेकिन देश भर की इस स्थिति में कई राज्यों से मजदूर पलायन कर जिले में सीमावर्ती क्षेत्र से आ रहे हैं. उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले मजदूर, असहाय और निर्धन लोगों के लिए अधिकारियों को राहत शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जिनके लिए लवाकेरा और लोदाम में राहत कैम्प का संचालन जन सहयोग से किया जा सकता है.'

जरूरत मंदों को सुविधाएं देने की तैयारी

उन्होंने कहा कि 'स्थानीय प्रशासन और NGO के जनसहयोग से जरूरतमंद लोगों की मदद करना हमारी पहली प्राथमिकता है. राहत शिविरों में स्थानीय प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से श्रमिकों मजदूरों के लिए भोजन, कपड़े स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि उनको शिविर में जरुरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो.

कलेक्टर ने अधिकारियों को राहत शिविर में इस बात कि विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक व्यक्ति के मध्य एक मीटर का फासला रखें. वे एक दूसरे से सम्पर्क में न आएं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.

Last Updated : Mar 31, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details