जशपुर: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अधिकारियों और नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली. इस बैठक में कलेक्टर ने अन्य राज्यों से यहां आने वाले मजदूर और असहाय लोगों के लिए मदद शिविर लगाने और सहायता पहुंचाने पर विचार किया.
कलेक्टर ने बताया कि 'जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है और लॉकडाउन सफल रहा है, लेकिन देश भर की इस स्थिति में कई राज्यों से मजदूर पलायन कर जिले में सीमावर्ती क्षेत्र से आ रहे हैं. उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले मजदूर, असहाय और निर्धन लोगों के लिए अधिकारियों को राहत शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जिनके लिए लवाकेरा और लोदाम में राहत कैम्प का संचालन जन सहयोग से किया जा सकता है.'