छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर ने ली महत्वपूर्ण बैठक, दिए ये निर्देश - छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन

जशपुर में कलेक्टर ने कोरोना वायरस के मद्देनजर बैठक ली है. इस दौरान कोरोना के इलाज, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच सहित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

Collector Mahadev Kavre
कलेक्टर महादेव कावरे ने ली बैठक

By

Published : Aug 17, 2020, 11:21 AM IST

जशपुर:जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सुरक्षा और नियंत्रण के संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने बैठक ली. बैठक में उन्होंने दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के हाथों पर चेकपोस्ट पर ही सील लगाने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि बिना प्रशासन की जानकारी के घर पर आकर रहने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर महादेव कावरे ने शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमितों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कोविड केयर सेंटर और हॉस्पिटल में उपलब्ध बिस्तरों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कोविड केयर और आइसोलेशन सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने, पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स सहित अन्य आवश्यक चीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

शपथ पत्र भरवाने के निर्देश

कलेक्टर कावरे ने जिले के सीमावर्ती चेक पोस्टों पर अन्य राज्य से आने वाले लोगों की पहचान के लिए उनके हाथों में सील लगाने और उन्हें 14 दिन तक आवश्यक रूप से अपने घर में क्वॉरेंटाइन रहने का शपथ पत्र भरवाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले में बाहर से आकर बिना जिला प्रशासन को सूचित किए चोरी-छिपे अपने घरों में रहने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

कलेक्टर महादेव कावरे ने ली बैठक

अपने घरों में होम क्वॉरेंटाइन रह सकते हैं- कलेक्टर

कलेक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले लोग तहसील कार्यालय से अनुमति लेकर ही अपने घरों में होम क्वॉरेंटाइन रह सकते हैं. नगरीय निकाय, ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोग जिनके पास रहने के लिए अलग कमरा और शौचालय की व्यवस्था होगी, उन्हें ही होम क्वॉरेंटाइन रहने की अनुमति मिलेगी. जिनके पास पर्याप्त सुविधा नहीं होगी, उन्हें शासकीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए.

होम क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों के घर के बाहर लगेंगे स्टिकर

कलेक्टर ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों के घरों के बाहर स्टिकर, पोस्टर लगाने और उनकी नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाहर से आने वाले लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने और प्रशासन को सूचित करने के संबंध में जागरूक करने के लिए होर्डिंग्स, बैनर, फ्लैक्स-पोस्टर्स लगाने और ग्रामीण इलाकों में शासकीय भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों, घरों की दीवारों पर पेंट कराकर उस पर जानकारी देने और मुनादी कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने और इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details