जशपुर:जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सुरक्षा और नियंत्रण के संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने बैठक ली. बैठक में उन्होंने दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के हाथों पर चेकपोस्ट पर ही सील लगाने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि बिना प्रशासन की जानकारी के घर पर आकर रहने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर महादेव कावरे ने शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमितों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कोविड केयर सेंटर और हॉस्पिटल में उपलब्ध बिस्तरों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कोविड केयर और आइसोलेशन सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने, पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स सहित अन्य आवश्यक चीजों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
शपथ पत्र भरवाने के निर्देश
कलेक्टर कावरे ने जिले के सीमावर्ती चेक पोस्टों पर अन्य राज्य से आने वाले लोगों की पहचान के लिए उनके हाथों में सील लगाने और उन्हें 14 दिन तक आवश्यक रूप से अपने घर में क्वॉरेंटाइन रहने का शपथ पत्र भरवाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले में बाहर से आकर बिना जिला प्रशासन को सूचित किए चोरी-छिपे अपने घरों में रहने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.