जशपुर :नारायणपुर थाना क्षेत्र के कन्या शाला में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें आरोपी शिक्षक राशिद अनवर खान, प्रधानपाठक,संकुल स्त्रोत समन्वयक, दो शिक्षकों और भृत्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कलेक्टर ने कुनकुरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पीके भट्नागर को उनके दायित्व से मुक्त करने के साथ ही बीआरसी विपिन कुमार अम्बष्ट को पदमुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है.
जशपुर: रेप मामले में आरोपी शिक्षक सहित 6 निलंबित - jashpur school rape case
नारायणपुर के स्कूल में नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था, जिसमें आरोप शिक्षक पर लगा था, इसी मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक समेत 6 लोगों को निलंबित कर दिया है.
नारायणपुर के कन्या शाला में पदस्थ शिक्षक रासिद अनवर खान ने शाला की 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा से अनाचार का मामला सामने आया था, आरोपी शिक्षक ने छात्रा को नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. नाबालिग के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया था. मामले में जशपुर कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाते हुए, इस मामले में आरोपी शिक्षक के साथ-साथ शाला के प्रधानपाठक शिवनाथ साय, शिक्षक मुकेश टोप्पों, कैलाश भगत, भृत्य निशांत पैंकरा और संकुल स्त्रोत समन्वयक राघवेन्द्र चौहान को निलंबित कर दिया है.