जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध धान पर रोक लगाने के लिए बनाए गए चेक पोस्ट पर, अनुपस्थित पाए जाने पर, 2 कर्मचारियों को निलंबित किया है. जिले के फरसाबहार के ओडिशा सीमावर्ती चेकपोस्ट के लवाकेरा में कलेक्टर ने कार्रवाई की है.
दो अधिकारी निलंबित
ओडिशा से लगे हुए लवाकेरा के अंतर्राज्यीय बैरियर के निरीक्षण के दौरान ने जब कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी की जांच की, तो ड्यूटी से ग्रामीण विस्तार अधिकरी उमेश भार्गव और पटवारी अवधेश भार्गव नदारत मिले. कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने इन दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. कलेक्टर ने बैरियर में तैनात सभी कर्मचारियें को नियमित रूप से डयूटी पर तैनात रहने और रात के समय सतर्कता से डयूटी करने की हिदायत दी है. उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी का जायजा लिया.
पढ़ें:धान खरीदी के दौरान अनुपस्थित रहने वाले दो खाद्य अधिकारियों को सरकार ने किया निलंबित