जशपुर:जशपुर के अलग-अलग विकासखंडों में 20 जनवरी को त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव होने हैं. जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल (Jashpur Collector Ritesh Kumar Agarwal) और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (SP Vijay Aggarwal) ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुलदुला, कुनकुरी और मनोरा एवं बगीचा और कांसाबेल विकासखंड के पंचायत उप निर्वाचन की तैयारियों को लेकर मतदान केंद्र का जायजा लिया. साथ ही जिला प्रशासन की सुविधाओं की जानकारी भी ली.
निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने का निर्देश
उन्होंने मतदान दलों को निर्धारित समय अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू करने और निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदान दलों की उपस्थिति और सामग्री वितरण की भी जानकारी ली. मतदान 20 जनवरी 2022 को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर ही मतगणना होगा. कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है.